बीकानेर, ओमान और भारतीय सेना के संयुक्त यद्धाभ्यास के दूसरे दिन शुक्रवार को अत्याधुनिक तकनीक, युद्ध कौशल और अदम्य साहस की तस्वीर साकार हुई। हेलीबोर्न ऑपरेशन के तहत ओमान की शाही सेना के जांबाज हेलिकॉप्टर से खुले मैदान में उतरे और भारतीय सेना के ग्राउंड सपोर्ट से घर में छिपे 5 आतंकियों को ढूंढकर मार गिराया। ‘अल नजाह 4’ नामक यह युद्धाभ्यास यूएन मिशन के तहत भारत और ओमान के बीच इन दिनों महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। शनिवार को इसका समापन किया जाएगा।