बीकानेर : जल्द ही प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन, देखे खबर

बजट में महिलाओं के लिए फ्री स्मार्टफोन की घोषणा के तहत अब 1.33 करोड़ की बजाया 1.35 करोड़ फोन दिए जाएगें। इसके लिए सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेक्निकल बिड के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर या अगले साल की शुरुआत से स्मार्टफोन मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन, सिम, 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि शामिल हैं। एक्सपट्र्स का कहना है फोन 5500 से 6 हजार रुपए कीमत का हो सकता है। इन सबके बीच लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता फोन के फीचर्स को लेकर है। स्मार्टफोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा होगा? कितनी मेमोरी होगी? बैटरी कैसी होगी? फेसबुक-वॉट्सऐप चला सकेंगे या नहीं? फ्री फोन लेने के लिए क्या करना होगा तो इसके जवाब भी मिलने लग गए है। मिली जानकारी के अनुसार टच स्क्रीन फोन में बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल होगी वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होगा। फोन में 4000 एमएएच की पावर वाली बैटरी होगी। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी। वहीं 256 जीबी की स्टोरेज क्षमता होगी। इन फेान में सरकार की तरफ से तीन साल तक डेटा,कॉलिग और मैसेज की सुविध होगी। फोन के साथ मिलने वाली सिम में हर महीने 20 जीबी डेटा फ्री मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *