बीकानेर, इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब (सल्ल) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि.) की याद में शहर के अनेक मोहल्लों में ताजिए जियारत के लिए रखे गए हैं। आज शाम कर्बलाओं में इन ताजियों को ठंडा किया जाएगा। फिर बुधवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख को यौमे आशूरा का रोजा रखा जाएगा। खास बात ये है कि मुहर्रम पर न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हिन्दू परिवारों की आस्था भी जुड़ी हुई है। हर साल की तरह इस बार भी मोहल्ला चूनगरान में सबसे ज्यादा ताजिए निकले। यहां सरसो का हरियल ताजया आकर्षण का केंद्र बना। पिछले कई सालों से सरसों का हरियल ताजिया बनता रहा है। वहीं कुछ ताजियों पर सुनहरी कलम से कारीगरी भी हर किसी को आकर्षित कर रही है। लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग पर रुई से बना ताजिया जहां हर किसी को आकर्षित कर रहा है, वहीं सोनगिरी कुआ के पास मिट्टी का ताजिया, बनाया गया है। इसके अलावा कादरी चौक मोहल्ला खटीकान में पीओपी से, मोहल्ला न्यारियान, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, महावतपुरा, कस्बाबान, खटीकान, फड़बाजार, पठानों का मोहल्ला, दमामियान, हमालान, धोबीधोरा, रामपुरा बस्ती, भिश्तीयान व गुर्जरों के मोहल्ले में भी देर रात तक ताजियों की जियारत का दौर चला।
आज ठंडे होंगे ताजिए, यातायात रूट बदला
मंगलवार को दिनभर जियारत के बाद शाम को कर्बलाओं में ताजिए ठंडे होंगे। इस दौरान शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। केईएम रोड से कोटगेट, दाऊजी मंदिर से सोनगिरी कुआ, जस्सूसर गेट जाने वालों को मुख्य डाकघर से चौखूंटी पुलिया होते हुए जस्सूसर गेट की तरफ जाना होगा। दरअसल, जोशीवाड़ा से दाऊजी मंदिर रोड तक ताजियों के कारण भारी भीड़ रहती है। केईएम रोड व कोटगेट से तेलीवाड़ा जाने के लिए मंगलवार को राजीव गांधी मार्ग, नया कुआ, रामपुरिया रोड से होकर तेलीवाड़ा जाना होगा।