बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर हो चली है। फिर भी बाजारों में बढ़ती भीड़ और आमजन की लापरवाही फिर से परेशानी में न डाल दें। इसको लेकर हमें सतर्कता बरतनी ही होगी। गुरूवार को आई पहली रिपोर्ट में 54 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है।
बीकानेर : आज पहली रिपोर्ट में आये इतने पोजेटिव, बाजारों में भीड़ रहे सतर्क
