DV NEWS बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन जांचे कम होने के कारण 500-600 के करीबन रोगी सामने आ रहे हैं। वही मौत के आंकड़ों में भी कमी नहीं हो रही है। मंगलवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 405 नए रोगी सामने आए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों के अलावा मुक्ताप्रसाद नगर, मुरलीधर व्यास नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, जेएनवीसी, पवनपुरी, रानीबाजार, सुदर्शना नगर सहित ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आएं है।
बीकानेर : मंगलवार को पहली रिपोर्ट में आये इतने पोजेटिव
