बीकानेर : गुरूवार पहली रिपोर्ट में आये इतने पोजेटिव

DV NEWS बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी प्रयासों के बीच हालांकि संक्रमण की गति थोड़ी मंद जरूर पड़ी है। किन्तु अब भी तीन से चार सौ से ज्यादा लोग रोजाना संक्रमण का शिकार हो रहे है। गुरूवार को पहली रिपोर्ट में 241 नये मामले रिपोर्ट हुए है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा के अनुसार अब धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी आई रिपोर्ट में बंगलानगर, एमपी कॉलोनी, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, जवाहर नगर, एमडीवी, गंगाशहर, भीनासर, जेएनवीसी के मरीजों के अलावा शहर के कुछ भीतरी भाग तथा ग्रामीण अंचलों के रोगी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *