बीकानेर। कोरोना का कहर नही थम रहा है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने बताया कि आज पहली रिपोर्ट में 28 पोजेटिव आये वही अभी आयी दूसरी रिपोर्ट में 12 पोजेटिव केस सामने आए है। बुधवार को अब तक पोजेटिव मरीज का आंकड़ा 40 पंहुच गया है। अब इन पोजेटिव सहित पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1547 हो गया है।