बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन 700-800 के करीबन रोगी सामने आ रहे हैं। वही मौत के आंकड़ों में भी कमी नहीं हो रही है। बुधवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 501 नए रोगी सामने आए हैं।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...