बीकानेर : कोबरा के डसने से स्नेक मैन की मौत, देखे खबर

बीकानेर। चूरू जिले के सरदार शहर कस्बे में स्नेकमैन नाम से मशहूर विनोद तिवाड़ी (45) की कोबरा के डसने से मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, तिवाड़ी शहर के वार्ड 21 के गोगामेड़ी के पास में शनिवार को सुबह 7 बजे एक कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे। विनोद ने कोबरा को पकड़ कर बैग में डाल लिया था, तभी सांप ने उनकी उंगली पर डस लिया। डंक लगने का एहसास हुए तो विनोद खड़े हुए और कुछ कदम चले तभी बेहोश हो कर गिर पड़े। कुछ ही सेकेंड में उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में पता चलते ही तिवाड़ी के घर से उनका बेटा हर्ष (22) और पत्नी मौके पर पहुंचते हैं। उन्हें ऑटो से अस्पताल भी ले जाया जाता, लेकिन तब तक विनोद ने दम तोड़ दिया। रविवार को उनके निजी निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और कच्चा बस स्टैंड मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। तिवाड़ी के दोस्तों का कहना था कि विनोद सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोडऩे का काम करीब बीस सालों से कर रहे थे। उसे सांप पकडऩे में महारत हासिल थी। एक साथ पांच-पांच ब्लैक कोबरा जैसे जहरीले सांपों को इन्होंने काबू किया था। सांप, गोह, गोहिरे को मारने नहीं देते थे, बल्कि इन्हें बचाने के लिए खुद पहुंच जाते थे, आसानी से इन जानवारों को पकड़कर जंगल में रेस्क्यू कर देते थे। साथ ही जीवीएम संस्थान में बागवानी कर्मचारियों का सूपरवाइजर की नौकरी करते थे, लेकिन जब भी कहीं से सांप निकलने की सूचना मिलती तो तत्काल वहां पहुंचते थे, हालांकि उनके पास जीव उपचार की डिग्री नहीं थी, लेकिन मामूली घायल सांपों का उपचार के लिए अपने पास मरहम पट्टी रखते थे। जब तक सांप ठीक नहीं हो जाता उसे अपने साथ रखते थे और फिर जंगल छोड़कर आते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *