बीकानेर । नागौर पुलिस लगातार स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। 5 दिन पहले पकड़े गए बीकानेर के स्मैक तस्कर किशोर कुमार पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी बज्जू से सुराग मिलने के बाद आज पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए झालवाड़ से बड़े स्मैक सप्लायर रंगलाल को पक ड़ा है। रंगलाल एमपी और राजस्थान के कई जिलों में लंबे समय से स्मैक की खेप पहुंचा रहा था। सदर एसएचओ अंजू कुमारी के नेतृत्व में नागौर पुलिस झालावाड़ गई और भालता थाने के गांव टोकरा मांजड़ी पीथापुरा में तस्कर के घर दबिश देकर घर उसे पकड़ा। पुलिस ने गुरुवार को रंगलाल के अलावा पूर्व में पकडे गए अन्य दोनो आरोपियों गोपाल विश्नोई और किशोर विश्नोई को को भी नागौर के ्रष्ठछ्व न्यायालय मे पेश किया, जहां से तीनों को पाच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 5 दिन पहले पकड़े गए तस्करों से लगा रंगलाल का सुराग
5 दन पहले कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के नजदीक अठियासन गांव की ढाणी में दबिश देकर स्कॉर्पियो बैठे बीकानेर निवासी स्मैक तस्कर सहित दो युवकों को गिर तार किया था। आरोपी स्मैक बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से &05 ग्राम स्मैक व पांच जि़ंदा क ारतूसशुदा एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच सदर थाना पुलिस क ो सौंपी गई थी।