बीकानेर : एसकेआरएयू समाचार – 36 वां स्थापना दिवस एवं एआरएस में पौधरोपण

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, अपना 36 वां स्थापना दिवस 01 अगस्त को मनाने जा रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो. आर.पी.सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस वर्चुअल माध्यम पर मनाया जाएगा और इसके सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। समस्त समितियों जैसे की कार्यक्रम समिति, तकनीकी समिति, उपलब्धियां एवं प्रकाशन, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि को उचित दिशा निर्देश दिये गए है। कार्यक्रम समिति के संयोजक डॉ वीर सिंह निदेशक छात्र कल्याण ने इस संबंध में सभी समितियों के संयोजकों से बैठक में चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं समय पूर्व समस्त कार्य पूर्ण कर लेने हेतु आग्रह किया। आयोजित बैठक में अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत डॉ विमला डुंकवाल,डॉ दाताराम डॉ सुभाष चंद्र, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लड्ढा उपस्थित रहे

आज कृषि अनुसंधान केंद्र बीकानेर में वृक्षारोपण –

 दस दिवसीय (26 जुलाई से 04 अगस्त) वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आज कुलपति प्रो आर पी सिंह ने आज अनुसंधान केंद्र बीकानेर पहुँचकर पौधरोपण किया और केंद्र में कृषि कार्यों प्रोजेक्ट, फसलों आदि पर चर्चा की। अनुसंधान केंद्र बीकानेर के क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एस आर यादव सहित डॉ एस आर यादव सहित केंद्र के वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ ने पौधरोपण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *