बीकानेर : कोरोना मरीजों के हालात डागा गेस्ट हाउस, देखे विडियो

बीकानेर। बीकानेर में एक ओर कोरोना मरीजों की संख्‍या बढती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना मरीजों को पर्याप्‍त सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। चिकित्‍सा सेंटरों पर अव्‍यवस्‍थाओं का आलम अब भी जारी है। रोज नित नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद व्‍यवस्‍थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। डागा गेस्ट हाउस से कोरोना मरीज द्वारा देवेन्द्र वाणी को विडियों क्लीप भेज कर क्वारटेन सेन्टर के हालात को बया किया है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह षाम दिया जाने वाला भोजन बिना गुणवता का दिया जा रहा है। बदबू मारता भोजन मरीजो को परोसा जा रहा है।

यहां कोरोना मरीज को इलाज के लिए रखा गया है। यहां भर्ती एक मरीज ने देवेंद्र वाणी को बताया कि अव्‍यवस्‍थाओं का आलम यह है कि एक ही कमरे में नए और पुराने मरीजों को एक साथ ठहरा दिया गया है। कमरों में कूलर और एसी बंद होने से रात में मरीज गर्मी से बचने के लिए बरामदों में घूमते रहते हैं। मरीजों को समय पर दवाइयां नहीं मिल रही है। कल रात तक सफाई की व्‍यवस्‍था नहीं थी। आज सुबह सफाई कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *