बीकानेर, शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर की बैठक सेवगों की बगीची में बैंक के पूर्व मुख्य प्रबन्धक चन्द्रकांत शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई । संयोजक श्री महेश कुमार भोजक ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया तथा बताया कक्षा 10 में 90 व अधिक प्राप्तांक प्राप्त छात्रों के बीकानेर, नागौर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व फतेहपुर कार्यक्षेत्र से स्कालरशिप के लिये प्राप्त 14 और प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये 19 आवेदनों प्राप्त हुए । विचार विमर्श करने के बाद बीकानेर की राधिका सेवग, मोहित शर्मा, भवदीप, भानुप्रिया, कुणाल शर्मा, प्रतीक शर्मा, तरूण शर्मा सहित श्रीडूंगरगढ़ की कुमकुम सेवग को छात्रवृति स्वरूप 35-35 हजार रू वितरित किये जाएगें वही मेड़तासिटी की धारवी शर्मा, नागौर के रोहन शर्मा, निष्ठा शर्मा, व कशिका शर्मा, बीकानेर की खुशाली शर्मा व पूर्वी भोजक,  सुजानगढ़ की चंचल भोजक,  राजलदेसर के पवन कुमार पांडे व खुशी भोजक और मेड़तारोड की आकांक्षा शर्मा सहित 10 छात्रों को 2500-2500 की कुल 25 हजार रू की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया जाएगा ।  समिति के आर के शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सेवगों की बगीची में सम्मान समारोह में यह राशि भेंट की जाएगी । सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा चौथी बार आयोजित यह कार्यक्रम सविता साहुकार समिति के पं. स्व. रामदेव शर्मा, स्व. लालचंद शर्मा व स्व. गोपाल दास शर्मा को समर्पित किया गया है । बैठक में चन्द्रकांत शर्मा, बजरंग लाल सेवग मास्टरजी, महेश कुमार भोजक, आर के शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, विजय शंकर शर्मा, संजय शर्मा, दुर्गादत्त भोजक , गिरधर पंडित शर्मा, पुरूषोत्तम लाल सेवक, प्रहलाद दास सेवग, नितिन वत्सस, विनोद शर्मा, बाबूलाल सेवग, गोपालकृष्ण भोजक, ओमप्रकाश, जवाहर लाल शर्मा, कमल किशोर भोजक, शांतिलाल शर्मा, सत्यदीप शर्मा व मोहित शर्मा उपस्थित थे ।