
बीकानेर, संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग हॉस्पिटल में रविवार रात को सीनियर स्टूडेंट्स ने एकराय होकर एक फर्स्ट ईयर नर्सिंग स्टूडेंट की पिटाई कर दी। घायल नर्सिंग स्टूडेंट अमित कुमार जाट ने आरोपी स्टूडेंट्स के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी अमित कुमार ने बताया कि सीनियर स्टूडेंट्स रामकेश मीणा, पवन मीणा और राहुल तंवर एकराय होकर उसके हॉस्पिटल के रूम में घुस आए। इन्होंने बिना कोई कारण बताए उसके साथ लात-घूसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि इस संबंध में उसने पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन को भी जानकारी दी है। सदर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।