बीकानेर : किसानों के लिए उन्नत बीजों की विक्रय दर जारी, पढ़े खबर

बीकानेर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित राष्ट्रीय बीज परियोजना के प्रभारी एवं अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ एन के शर्मा ने बताया की रबी फसल 2022-23 हेतु आवश्यक बीजों की विक्रम दरें जारी कर दी गई है। कार्यलय में स्टॉक का अवलोकन करते हुए कहा की रबी फसलों चना व सरसों आदि के बुवाई समय शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है और हर वर्ष की भांति इस बार भी हमारे किसानों को उन्नत क़िस्मों के बीज के उपलब्ध कराये जा रहे है। सरसों एक सौ पैंतीस रु, चना नब्बे रु, गेहूं  पैंतीस रु जौ बत्तीस रु, मेथी एक सौ पाँच रु, ईसबगोल एक सौ साँठ रु प्रति किलोग्राम रखी गई है जो की फसल व क़िस्मों के आधार पर तीन से चालीस किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध है। इच्छुक किसान कार्यलय समय में अनुसंधान केंद्र बीकानेर व श्रीगंगानगर और कृषि विज्ञान केंद्र झुंझनु से संपर्क कर सकते है। दशकों से यह विश्वविद्यालय, आवश्यकता आधारित कृषि अनुसंधान की योजना बनानासमन्वय और निगरानी करना, फसल की नई और उन्नत किस्मों के साथ-साथ उपयुक्त उत्पादन तकनीकों का विकास करना, प्रजनक बीज उत्पादन का समन्वय और निगरानी करना जैसे लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *