बीकानेर, नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। इसमें बीकानेर संभाग के 487 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक 12 हजार प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। 4 साल में इन विद्यार्थियों को 48 हजार मिलेंगे। छात्रवृत्ति परीक्षा 26 जून को हुई थी। इसमें बीकानेर से 3037, श्रीगंगानगर से 4039 और हनुमानगढ़ से 3303 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिलेवार निर्धारित कोटे के तहत इसमें से बीकानेर के 141 श्रीगंगानगर के 167 और हनुमानगढ़ के 179 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।