बीकानेर, सरकार ने पूर्व विधानसभा में भी सड़काें की मरम्मत के लिए 10 कराेड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें 42 किमी सड़काें की मरम्मत हाेगी। इससे पहले पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़काें की मरम्मत की भी स्वीकृति जारी की जा चुकी है। दाेनाें क्षेत्राें की कुल 79 किलाेमीटर सड़काें की मरम्मत पर 20 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। तुलसी सर्किल से अंबेडकर सर्किल, जूनागढ़ से नगर निगम के सामने, चाैखूंटी, पुलिस लाइन से राेशनी घर चाैराहा, रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया, ब्रह्मकुमारी सर्किल से मेडिकल काॅलेज जैसी 14 खस्ता हाल सड़काें की मरम्मत हाेगी। तुलसी सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक ताे पैदल भी चलना मुश्किल है। नगर निगम के सामने भी गड्‌ढे इतने बड़े हो गए कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया। रथखाना से कचहरी परिसर जाने वाली सड़क तो पूरी तरह जर्जर थी। विधायक सिद्धि कुमारी की अनुशंसा पर सरकार ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। दो दिन पहले पश्चिमी विधानसभा की मंजूरी आ चुकी है। हालांकि पश्चिमी की सड़काें का एलान हाेने के बाद बीकानेर पूर्व की विधायक भी सक्रिय हुई। पिछले साल भी पूर्व क्षेत्र की सड़काें का बाद में एलान हुआ था लेकिन सिद्धि सरकार का विराेध करती उसे पहले ही स्वीकृति आ गई।

इन सड़कों की होगी मरम्मत, एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं

  • गंगाशहर प्याऊ से घड़सीसर रोड, 8 किमी, लागत दाे कराेड़ 85 लाख रुपए
  • रेलवे स्टेशन से गोगागेट सर्किल तक 2.67 किमी, लागत 50 लाख
  • एनएच 11 से शनि मंदिर तक, 3.12 किलाेमीटर, लागत 40 लाख
  • ब्रह्मकुमारी आश्रम से शिवबाड़ी मंदिर, 3.47 किमी, 80 लाख लागत
  • इंडस्ट्रियल एरिया रानीबाजार से जैन काॅलेज तक, छह किमी दूरी, सवा कराेड़ लागत
  • केईएम राेड से रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया वाया रेलवे स्टेशन से एनएच 89 तक, सादूलसिंह सर्किल से काेटगेट रेलवे लाइन,सांखला फाटक से रानीबाजार तक वाया रेलवे स्टेशन, चोपड़ा कटला से केजी काम्पलेक्स पीएचईडी ऑफिस तक, 9.85 किमी, एक कराेड़ 60 लाख लागत
  • पुरानी सेंट्रल जेल से जेल का कुआं बिजली विभाग के कार्यालय तक, 500 मीटर, लागत 11 लाख
  • गजनेर राेड पुरानी चाैखूंटी रेलवे क्राॅसिंग तक, दूरी 1.20 किमी, लागत 30 लाख
  • जूनागढ़ से नगर निगम वाली सड़क, 2.13 किमी, 60 लाख लागत
  • रथखाना से काेर्ट जाने वाली सड़क वाया पीपी ब्रांच,370 मीटर दूरी 35 लाख लागत
  • प्रेम जी प्वाइंट से मार्डन मार्केट सड़क वाया अलग सागर रोड, 750 मीटर दूरी 14 लाख रुपए लागत
  • पुलिस लाइन चौराहे से रोशनी घर चौराहे तक 1.40 किमी, लागत 15.50 लाख
  • तुलसी सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक 1.57 किमी, 20 लाख लागत
  • मेडिकल काॅलेज से नागणेची जी मंदिर तक, 1.10 किमी, लागत 72 लाख रुपए

सवाल- मंजूरी ठीक, आखिरी बनेंगी कब : सरकार सड़काें के लिए बजट घोषित कर वाहवाही लेने की काेशिश कर रही हाे मगर हकीकत ये है कि जिन सड़काें की मंजूरी तीन साल पहले हुई थी वे अब तक नहीं बनी। श्रीगंगानगर चाैराह से पूगल फांटे की सड़क दाे साल पहले मंजूर थी लेकिन अब काम शुरू हुअा। लाेगाें का कहना है कि ये सड़कें अगले साल विधानसभा चुनाव काे देखते हुए घाेषित हुई हैं क्याेंकि इनका निर्माण अगले साल तक ही हाेगा तब तक विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी हाेगी।