बीकानेर। सरकार के बार बार हिदायातों के बाद भी वाहन पर दो से ज्यादा सवारी बैठाकर ले जाने की लापरवाही कभी न कभी भारी पड़ जाती है। जिसके चलते एक परिवार को पीड़ा भोगनी पड़ती है। एक ऐसा ही दुखदायी हादसा जिले के पूगल थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां एक ही मोटरसाइकिल पर पांच सवारी बैठाकर ले जाना जानलेवा साबित हो गया। पूगल के 14 आरडी में इदरीश अपनी पत्नी, बच्ची व परिवार की दो अन्य महिलाओं को मोटरसाइकिल पर बिठाकर खेत ले जा रहा था कि अचानक तेजगति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें एक महिला व एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई रामदेव ने बताया कि इस दुर्घटना में 30 वर्षीय पठाणी व उसकी 4 वर्षीय बेटी जुबेदा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इदरीश व दो अन्य महिलाएं घायल हो गये। जिनका पीबीएम में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इदरीश का तो पैर कटकर अलग हो गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीकानेर: सड़क हादसा, दो की गई जान, तीन का चल रहा पीबीएम में ईलाज
