देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। रानी बाजार रेल फाटक पर रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण की सौगात बीकानेरवासियों को जल्द मिलेगी। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है। इस अंडर ब्रिज से आज रेलों का आवागमन की टेस्टिंग की गई। इसका निरीक्षण आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया। पवन ने रेल आवागमन सहित निर्माणाधीन पुल के कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बीकानेर के लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। अगर इस ब्रिज के बेहतर परिणाम आएंगे तो सांखला फाटक पर भी इस प्रकार का प्रयोग किया जाएगा। ताकि लोगों को रेल फाटकों की समस्या से राहत मिल सके और शहरवासियों को इस नासूर से छुटकारा। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहुजा और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि रानी बाजार रेल फाटक पर करीब 150 मीटर लंबा आरयूबी बनेगा। न्यास अधिकारियों के अनुसार रेल पटरियों को दोनों तरफ लगभग 60-60 मीटर लंबा आरयूबी होगा। रेल ट्रेक के नीचे आरयूबी की लंबाई लगभग 30 मीटर तक होगी। आरयूबी टू लेन होगा। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई साढे चार-साढ़े चार मीटर व ऊंचाई ढाई मीटर होगी।