बीकानेर, सनातन धर्म प्रचारणी सभा के सचिव राजकुमार सोलंकी ने बताया कि 4 व 5 सितंबर 2022 को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विश्व हिंदू महासंघ (एक अंतरराष्ट्रीय हिंदुओं का संगठन) द्वारा “सनातन संस्कृति कनक्लेव” का आयोजन किया जा रहा है इस महती आयोजन में बीकानेर से, सनातन धर्म प्रचारणी सभा के संयोजक प्रेमसिंह घुमान्दा, भारतीय जन स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष शीशपाल गिरी गोस्वामी, राजस्थान राज्य गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराणा,आर्य प्रतिनिधि सभा के विनोद कुमार आर्य, मां भारती सेवा प्रन्यास के सचिव अनूप गहलोत, आदि सदस्य भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। सोलंकी ने बताया कि इस महती आयोजन में भारतीय शिक्षा नीति सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण,,समान आचार संहिता, जनसंख्या नियंत्रण देश की जरूरत,, आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं,, नरेंद्र के सपनों का भारत,,, भारत नेपाल एक स्वाभाविक मित्र राष्ट्र,,, प्राकृतिक खेती वह गौ संवर्धन पर चर्चाएं होंगी। हमारे बीकानेर के प्रेम सिंह राठौड़ को उनके सामाजिक वह धार्मिक कार्यों के प्रति लगन समर्पण के लिए उक्त कार्यक्रम में “”हिंदू प्रहरी सम्मान”” से सम्मानित किया जाएगा। और इस कार्यक्रम में गौ संवर्धन, गौशाला संचाल सूरजमालसिंह जी नीमराणा का व्याख्यान होगा। इस पुनीत कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर सुरेंद्र नाथ जी अवधूत महाराज करेंगे। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री सांसद और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
SHARE
Previous articleबीकानेर : माध्यमिक शिक्षा में तबादलों का दौर जारी, अब तक 11 हजार से अधिक शिक्षकों के हो चुके हैं तबादले, पढ़े खबर
Next articleबीकानेर : राजस्थान में बारिश तोड़ेगी 78 साल का रिकॉर्ड, 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, पढ़े खबर