बीकानेर : रीट की परीक्षा कल से, सेंटर पर 1 घंटे पहले एंट्री बंद, परीक्षा के बाद पेपर नहीं ले जा सकेंगे, 9 हजार अभ्यर्थी बाहर के

बीकानेर, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 23 और 24 जुलाई को जिले के 44 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में होगी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। इस बार अभ्यर्थियों को घर ले जाने के लिए पेपर नहीं दिए जाएंगे। पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे बाद संबंधित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 और दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। उधर, जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभय कमांड सेंटर के अलावा संभागीय आयुक्त तथा जिला कलक्टर कार्यालय के माध्यम से इन पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रत्येक स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

दो पारियों में होगी परीक्षा
परीक्षा प्रतिदिन दो-दो पारियों में होगी। एडीएम सिटी और परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि जिले में 23 जुलाई को पहली पारी में 7 हजार 752, दूसरी में 12 हजार 120 तथा 24 जुलाई को पहली पारी में 17 हजार 712, दूसरी पारी में 16 हजार 56 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *