
बीकानेर। घर के बाहर खड़े बुजुर्ग के साथ कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र की है। जहां पर घर के बाहर खड़े बुजुर्ग की हत्या कर दी। लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर आए करीब 6 लोगों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गए। सिर में गंभीर चोटें लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बुजुर्ग को लहूलुहान हालत में लेकर जिला अस्पताल के ट्ऱॉमा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बेटे ने 3 नामजद और 3 अन्य पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।