बीकानेर, जाली नाेटाें के मास्टर माइंड सूरपुरा के चंपालाल के साथी दीपक जीनगर के लूणकरणसर स्थित घर से दाे हजार और पांच साै के 6 लाख 30 हजार रुपए के जाली नाेट और एक पेपर कट्ट और बरामद किया है। आरबीआई की टीम भी पहुंच चुकी है। अब तीन लेवल पर इसकी जांच की जा रही है। आईजी ऑफिस के जांच दल ने गुरुवार काे दीपक के लूणकरणसर स्थित घर की तलाशी ली ताे उन्हें छह लाख 30 हजार रुपए के नकली नाेट और मिले। एक पेपर कटर भी मिला है। इससे पता चला है कि दीपक अपने घर पर भी जाली नाेटाें की कटिंग करता था। इनमें से दाे लाख 56 हजार रुपए के नाेट पूरी तरह प्रिंट हाे रखे हैं। बाकी रकम मिसप्रिंट है। जयपुर से आरबीआई के अधिकारी हर्षल अराध्य की टीम गुरुवार काे बीकानेर पहुंची। उन्हाेंने नकली नाेटाें की छानबीन की और आरोपियों से पूछताछ शुरू की है। जांच अधिकारी एससी-एसटी सेल के सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि एप्सन कंपनी के प्रिंटर से तैयार किए गए जाली नाेटाें में सिक्यूरिटी थ्रेड, वार्नर मार्क जैसी चीजें नहीं हाेती, इसलिए ये नाेट मार्केट में आसानी से पकड़ में आ जाते हैं। रात के अंधेरे में भले ही काेई एक-दाे नाेट काे किसी दुकानदार काे चला दे। आरोपियों ने जाली नाेट नशे का सामान खरीदने, क्रिकेट सट्टा, हवाला कारोबारियों काे सप्लाई करने में ही ज्यादातर यूज किए हैं।

पांच साल में जितनी नकली करेंसी पकड़ी थी उतनी अभी तक एक बार में मिली, पुलिस का नेटवर्क हर बार फेल
बीकानेर में पांच साल में दाे कराेड़ 78 लाख 93 हजार 200 रुपए के जाली नाेट बरामद हाे चुके हैं। इन संबंध में सात मामले दर्ज हुए थे। काेटगेट थाने में 27 जून 22 काे साै रुपए के छह नकली नाेट काे लेकर मामला दर्ज हुआ था। तिजोरी से नकली मुद्रा मिलने काे आरबीआई ने गंभीरता से लिया। आरबीआई अधिकारियों ने पुलिस काे गहराई तक जांच करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। नतीजतन 24 जुलाई काे दाे कराेड़ 74 लाख रुपए के नकली नाेटाें पकड़े गए। मामले में राेज हाे रहे खुलासे के बाद आईजी ने मामले की जांच एसओजी से करवाने के लिए डीजी तक काे पत्र लिख दिया है। आरबीआई, इनकम टैक्स के अधिकारी पहले ही इस मामले पर नजर रखे हुए है। आईजी ऑफिस की छह टीमें अलग से जांच शुरू कर रही है।

जानिए पांच साल में कब-कब दर्ज हुए मामले
काेटगेट थाने में 12 मई 17 काे साै रुपए के छह नकली नाेट, बीकानेर की मुंद्रा तिजोरियों से साै रुपए के कुल 12 जाली नाेट, 31 मार्च 2018 काे एक लाख 68 हजार 500 रुपए के जाली नाेट, 29 मई 19 काे साै-साै रुपए के दाे नकली नाेट, मुद्रा तिजारियाें से पांच साै के कुल 81 तथा 1000 हजार के 251 जाली नाेट बरामद हुए। 24 जनवरी 20 काे साै रुपए के 24 जाली नाेट बरामद हुए। फिर विकास से दाे हजार रुपए के 32 नकली नाेट 64 हजार रुपए, 13 अप्रैल 2021 काे साै रुपए के 24 जाली नाेट मुद्रा तिजोरियों और 100 रुपए के 28 नकली नाेट और 27 जून 22 काे साै रुपए के छह जाली नाेट बरामद हुए। सभी छह प्रकरण काेटगेट थाने में दर्ज हुए।