बीकानेर। संयुक्त किसान मोर्चा के शिवदान मेघवाल ने बताया कि 29 अगस्त 2022 सोमवार को प्रातः 11बजे कचहरी परिसर में कर्मचारी मैदान पर होने वाली किसान महापंचात की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत मुख्य अथिति तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील विशिष्ट अथिति होगें । हरेन्द्र ताऊ भी महापंचायत में भाग लेंगे। बीकानेर सदर तहसील में दो टीमें गांव-गांव का भ्रमण कर किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान कर रही है। रामगोपाल बिशनोई, काशीराम मेघवाल, राधाकिशन ज्याणी, जेठाराम लाखूसर, छोगाराम तडर डूंगरगढ़ क्षेत्र में पूनमचन्द नैण अपनी टीम के साथ दौरा कर रहे है। नोखा से किशनाराम सिद्ध रामरतन जाखड़, लूम्बाराम श्योराण, छतरगढ़ से खिराजराम जाखड़, कोयालत से प्रभुदयाल गोदारा, हेतराम डूडी, प्रेम प्रकाश सारण, लूनकरनसर से तोलाराम गोदारा, रघुवीर चौधरी, खाजूवाला से मदन गोदारा बीकानेर शहर में ताहिर खान युसुफ कोहरी, चन्द्राराम आर्य, भागीरथ मान आदि सैकड़ों साथी महापंचायत को सफल बनाने में रात दिन मेहनत कर रहे है।मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक महापंचायत में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे 1. जीएसटी पर गांरटी कानून, 2. बिजली संशोधित बिल 2022 पर रोक लगना, 3. दूध व अन्य खाद्य पदार्थों को जीएसटी मुक्त करना, दूध का लाभकारी मूल्य तय करवाना, 4. अग्निपथ / अग्निवीर योजना रद्द करवाना तथा स्थानीय मुद्दों में भड़ाण व ईंगरगढ़ क्षेत्र को नहर से जोडना, श्रीडूंगरगढ़ बीदासर सड़क पर रेल ऑवर ब्रिज बनाना, नहरी क्षेत्र में रेग्यूलेशन को नियमित करना, पोंग डैम की भराव क्षमता 1400 फीट करना आदि के समाधान हेतु सरकार से मांग की जायेगी।