बीकानेर। वेटरनरी प्रिवेंटिव एवं इंटरनल मेडिसिन का तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन “जलवायु परिवर्तन का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पशु स्वास्थ्य और कल्याण के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण“ विषय पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय, आनंद, गुजरात में हाल ही में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के मेडिसिन विभाग के पीएच.डी. में अध्ययनरत डॉ. चांद को उनकी स्नातकोत्तर शोध के लिए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, डॉ. प्रियंका काडेला को उनके श्रेष्ठ शोध के लिए एवं डॉ. मीनल को श्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में उत्कृष्ट शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया।