बीकानेर। लालगढ़ रेलवे फाटक बंद होने के कारण दोनों दिशाओं में वाहनों का लंबा जाम लग गया। गर्मी के चलते जाम में फंसे लोग खासा परेशान होते नजर आए। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि पिछले करीब एक घंटे बिना कोई कारण रेलवे फाटक बंद है। इस दरम्यान कोई ट्रेन नहीं गुजरी फिर भी रेल फाटक बंद है। ऐसे में फाटक के दोनों दिशाओं में वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिससे लोग परेशान होते नजर आए। किसी को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई तो किसी को अपनी प्रतिष्ठान या फिर कार्य स्थल पर पहुंचने में देरी हुई।