बीकानेर। पीएस इन्वेस्टमेंट्स का निवेशक जागरूकता कार्यक्रम लोगों को अलग-अलग इन्वेस्टमेंट साधनों के प्रति जागरूक करवाने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है और अब तक कंपनी इस तरह के कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है। कंपनी ने गत रविवार होटल कॉन्टिनेंटल ब्लू बीकानेर में निवेशकों के साथ इस वर्ष का अपना आठवां अवेयरनेस कार्यक्रम आदित्य बिरला म्यूच्यूअल फंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ पीयूष शंगारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17000 से अधिक निवेशकों के परिवार में से हमने 75 चुनिंदा निवेशकों को हमारे कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया था। यह कार्यक्रम हमारे निवेशकों को श्रेष्ठ स्तर पर नवीन इन्वेस्टमेंट टूल्स के प्रति जागरूक करने की हमारी रणनीति के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान निवेशकों को म्यूच्यूअल फंड के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ निवेश के अन्य संसाधनों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। आदित्य बिरला म्यूच्यूअल फंड के ब्रांच हेड विकास ने बताया कि हमारे सभी निवेशकों को यह कार्यक्रम बेहद रोचक लगा और इस कार्यक्रम में म्यूचुअल फंड संबंधी तकनीकी ट्रेनिंग और निवेश जैसे विशेष विषय पर पीएस इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ पियूष शंगारी ने सभी निवेशकों प्रशिक्षित किया। पीएस इन्वेस्टमेंट्स का उद्देश्य अपने सभी निवेशकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उनकी जागरूकता में इजाफा करना भी है और कंपनी के सभी डिपार्टमेंट अपनी इस प्रतिबद्धता को लेकर लगातार इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं जो कि इस श्रंखला में भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।