नोखा, मुकाम में आयोजित होने वाले बिश्नोई समाज के आसोज मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं। मेले में धर्मसभा को संबोधित करने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 25 सितंबर को मुकाम आएंगे। वे यहां बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन को संबोधित करेंगे। मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन करेगें। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। हैलीपेड का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल हेलीकाप्टर से मुकाम पहुंचा। इस दौरान प्रशासन के उच्च अधिकारियों से तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श कर जानकारी ली। शुक्रवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, एएसपी सुनील कुमार, कन्हैयालाल सोनगरा, एसडीएम स्वाति गुप्ता, सीओ भवानी सिंह, नोखा एसएचओ ईश्वर जांगिड़, तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया, अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, महासचिव रूपाराम, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, राजाराम धारणिया, सहित महासभा के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर और मुकाम में बन रहे हेलीपैड का अवलोकन किया। शुक्रवार को सेवकदल और महासभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी गई। मेला 26 सितंबर तक चलेगा। आसोज मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि 25 सितंबर को सूर्योदय के साथ हवन शुरू होगा। सुबह बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा। मेले को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक – चौबंद व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर दिशा – निर्देश भी जारी किए हैं। मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी लगे हैं।