बीकानेर : जिप्सम के गढ़ रणजीतपुरा में थाना स्थापित, बज्जू की 28 में से 10 पंचायत रणजीतपुरा थाना में शामिल, पढ़े खबर

बज्जू. जिप्सम के गढ़ के रूप में पहचान रखने वाले बज्जू क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से रणजीतपुरा चौकी को क्रमोन्नत कर पुलिस थाना बना दिया है। नया थाना स्थापित होने से अब इस क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन व नशे के अवैध परिवहन के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा। गौरतलब रहे कि जिप्सम को लेकर पुलिस विभाग में सबसे सक्रिय बज्जू थाने के रणजीतपुरा में पुलिस थाना बना दिया है। इससे जिप्सम का प्रचुर भंडार रणजीतपुरा थाने में आ गया है। अब इस क्षेत्र में रणजीतपुरा थाने के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लंबे चौड़े बज्जू क्षेत्र के कार्यभार में भी कुछ कमी आने से राहत मिलेगी।

यह क्षेत्र में शामिल
बज्जू पंचायत समिति के रणजीतपुरा गांव में नवीन पुलिस थाना खुलने के बाद इसके आसपास के क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया है। इसमें भूरसर, मगनवाला, मीरणवाला, जगासर, तंवरवाला, ङ्क्षभयावाला, डेरिया, मुसेवाला, कबरेवाला, अनेवाला, कायमवाला, सांचु, अखुसर, रावलोतान तला, नसुमा, गुलामवाला सहित आदि क्षेत्र इसी थाना क्षेत्र की जद में आ गया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा का क्षेत्र भी इसी थाना में आ गया है।

दस पंचायतों को क्षेत्र
बज्जू उपखंड में वर्तमान में 28 ग्राम पंचायत है और रणजीतपुरा थाना बनने के साथ ही 28 में से 10 ग्राम पंचायत का क्षेत्र रणजीतपुरा थाने में शामिल किया गया है। जबकि शेष 18 पंचायत का क्षेत्र बज्जू थाने में रखा गया है। इसमें भुरासर, जगासर, बिजेरी, छिला कश्मीर, बरसलपुर, चारणवाला, गजेवाला, रणजीतपुरा, राववाला व गोकुल पंचायत क्षेत्र रणजीतपूरा थाना क्षेत्र में शामिल है।

भारतमाला सड़क पर रुकेगी अवैध गतिविधि
रणजीतपुरा थाने में जहां जिप्सम खनन का पूरा क्षेत्र आ गया है। वहीं सीमा क्षेत्र की भारतमाला सड़क का अधिकतम भाग इसी थाना क्षेत्र से निकल रहा है। भारतमाला सड़क बनने के बाद से पंजाब व हरियाणा से अवैध शराब गुजरात की तरफ चोरी चुपके जाती है। हालांकि बज्जू थाने में नफरी की कमी, क्षेत्र की ज्यादा दूरी होने से शराब व जिप्सम माफिया अवैध कार्रवाई को अंजाम देते थे। अब नया थाना शुरू होने इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *