बीकानेर : पुलिस ने 5 स्कूलों में चौपाल का किया आयोजन, शिकायतों का जल्द किया जाएगा समाधान, पढ़े खबर

नोखा, पुलिस विद्यार्थी चौपाल के तहत बुधवार को नोखा थाना पुलिस ने क्षेत्र की 5 स्कूलों में चौपाल का आयोजन किया गया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बाल बाड़ी शिक्षण संस्थान जोरावरपुरा, जय भवानी शिक्षण संस्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेगला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिम्मटसर, हनुमंत हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोखा में विद्यार्थियों से संवाद किया गया। सभी स्कूलों में शिकायत पेटिका लगवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों से प्राप्त शिकायतों पर संबंधित संस्था प्रधान से बातचीत कर उनका समाधान करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने विधिक साक्षरता, सड़क सुरक्षा, नशे व साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरुकता, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध के संबंध आदि के बारे में जागरुकता किया।

ये रहे मौजूद
इस दौरान एएसआई शंभूसिंह, श्रवण कुमार, हैड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, जितेंद्र, कांस्टेबल आत्माराम, हरीनाथ, तुलसीराम, विजेंद्र, डीआर गणेशाराम सहित संस्था संचालक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *