बीकानेर : सात थानों में बदल गए थानेदार, जिले और रेंज से बाहर तबादले के बाद भी शहर में जमे हैं पुलिस अधिकारी, देखे खबर

बीकानेर, राज्य सरकार ने पिछले दिनों जिन पुलिस अधिकारियों को जिले व रेंज से बाहर स्थानान्तरित कर दिया था, उन्हें हटाने में अब आला अधिकारियों को भी जोर लगाना पड़ रहा है। सोमवार को शहर से कुछ थानेदार तो बदले गए लेकिन कोटगेट थाने को लेकर अब तक असमंजस बरकरार है। पुलिस अधीक्षक ने नौ एसआई और पांच एएसआई के तबादले किए हैं। वहीं छह एसआई और तीन एएसआई को थानों की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें कोटगेट थाने में बदलाव नहीं किया गया है। यहां थाना प्रभारी मनोज माचरा को बीकानेर से अजमेर रेंज स्थानान्तरित कर दिया गया। कोटगेट थाना सबसे महत्वपूर्ण होने के कारण वहां नया थानेदार बनाने में आला अधिकारियों को भी सोचना पड़ रहा है। पहले भी धरम पूनिया को सीआई से आरपीएस बनने पर यहां से हटाया गया लेकिन नया थानेदार लगाने में काफी वक्त लगा। दरअसल, ये हॉट सीट है, जहां हर सीआई लगना चाहता है।

अब ये हुआ बदलाव

पुलिस निरीक्ष्का इंद्र कुमार को जामसर में जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विकास बिश्नोई को पांचू से बीकानेर शहर के सदर थाने में इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डीएसटी से महेंद्र दत्त को बीछवाल थाने का प्रभारी बनाया गया है। अनिल कुमार को महाजन, बलवंत राम को महिला थाना, मनोज कुमार को जेएनवीसी से पांचू थानाधिकारी, चंद्रजीत सिंह को नयाशहर से लूणकरनसर थानाधिकारी, बलवंत कुमार को कोलायत थानाधिकारी लगाया गया है।

ट्रांसफर के बाद लाइन में

पिछले दिनों जिन पुलिस निरीक्षकों का बीकानेर से बाहर तबादला हो गया था, उन्हें थाने से तो हटाया गया लेकिन नए जिले के लिए कार्यमुक्त नहीं किया गया। ऐसे में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को लाइन पुलिस में पदस्थापित किया गया है। मनोज शर्मा का काम बेहतर होने के कारण जिला पुलिस उन्हें छोड़ना नहीं चाहती। वहीं सुरेंद्र कुमार प्रजापत, रमेश कुमार व सुमन पड़िहार को लाइन पुलिस में लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *