
बीकानेर, शहर से लेकर गांवाें तक में इन दिनाें चाेराें का आतंक है। हालात यह है कि घर से लेकर दुकान तक सुरक्षित नहीं है। चाेराें आए दिन लाखाें रुपए के जेवर व नकदी पार करने में जुटे हैं। बहुत सी वारदातें कैमराें में कैद हाेने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। उन्हें न ताे चाेराें काे काेई सुराग मिलता है। ना ही कोई बरामदगी हुई। ऐसे में पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हाेने शुरू हाे गए है। भास्कर ने हालही हुई बड़ी चाेरियाें काे लेकर पड़ताल की ताे मालूम चला कि काेई भी चाेरी काे लेकर अभी तक चाेर नहीं पकड़े गए हैं।
जिलेभर में चाेर बेखाैफ : थानों के पास वाले घरों में भी कर रहे चोरी
- नयाशहर: डागा चाैक में 5 जुलाई की रात में नरेंद्र कल्ला के घर पर चाेरी की वारदात की। साेने के 7 सेट, 10 सेट, 6 अंगूठी, ब्रेसलेट, साेने की चैन सहित 40 लाख रुपए का सामान चाेरी कर ले गए।
- पूगल: 31 जुलाई की रात में पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर चाेराें ने शिवकुमार ब्राह्मण के घर काे निशाना बनाया। खिड़की ताेड़कर आठ लाख रुपए नकद चाेरी कर ले गए।
- दियातरा: 2 अगस्त की रात में काे गाैरीशंकर उपाध्याय के घर से 60 लाख रुपए का माल और सीताराम ब्राह्मण के घर से डेढ़ लाख 12 लाख रुपए के जेवर चोरी।
- नयाशहर: दाे अगस्त की रात में मुक्ताप्रसाद काॅलाेनी में डाॅक्टर धर्मप्रकाश अार्य के घर से करीब 13 लाख रुपए के साेने-चांदी के जेवर दाे लाख रुपए नकद चाेर चुराकर ले गए। पुलिस काे एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी काेई सुराग नहीं मिला है।
- श्रीडूंगरगढ़: चार अगस्त की रात काे डेढ़ लाख रुपए के जेवर और नकदी सहीराम, पवन प्रजापत और मांगीलाल के घर से चाेराें ने पार किए।