बीकानेर : नकली सोना देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले पुलिस के गिरफ्त में, पढ़ें खबर

बीकानेर, नकली सोना देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो व्यक्तियों को गंगाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग जालौर के लेदर मेर निवासी अर्जुनराम (40) पुत्र पीराराम बावरी एवं तातोल निवासी भंवरलाल (42) पुत्र भीमाराम बावरी हैं। इनके कब्जे से नकली सोने जैसी कोई धातु बरामद की गई है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे ठगे गए और लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल टीकूराम व प्रीतम की टीम ने 15 दिन की मेहनत के बाद इन आरोपियों को पकड़ा।

ये था वारदात करने का तरीका

आरोपी बीकानेर में जगह-जगह झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। दिनभर शहर में घूमकर सीधे-साधे व्यक्तियों को बातों के झांसे में लेते। लोगों को कहते कि उनके पास सोना है, जो सस्ते में बेचना चाहते हैं। उनके झांसे में आने वाले को वह कुछ असली सोना देते। जब वह सुनार से तस्दीक करवाकर आता, तो उसे नकली सोना जैसी धातु थमा कर लाखों रुपए लेकर फरार हो जाते। आरोपी हर बार वारदात करने के दौरान नया फोन व नई सिम का उपयोग करते। फर्जी सिम गुजरात से खरीद कर लाते, ताकि उनके बारे में कोई पता नहीं चल सके।

देशभर में की ठगी

एसएचओ राठौड़ ने बताया कि आरोपियों ने बीकानेर से पहले जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद में लोगों को नकली सोना जैसी धातु देकर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी अर्जुन के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *