नोखा, पुलिस ने नकबजनी गैंग के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दो लाख 75 हजार रुपए नकद और चांदी के सिक्के बरामद किए है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 13 जून को कन्हैयालाल सारस्वत ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 23 मई को वह और उनकी पत्नी दोनों बेटों के पास हैदराबाद चले गए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन तथा नकद रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटैज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गजनेर निवासी मामराज भार्गव उर्फ मामला, चांडासर निवासी सन्नी नायक को गिरफ्तार किया। जिनके विरूद्ध पूर्व में भी कई चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों ने एक गैंग बना रखी है जो पहले शहरों में बन्द मकानों की रैकी कर रात्रि के समय मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी के माल का बंटवारा कर अलग-अलग हो जाते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने चोरी का सामान आरोपी बीकानेर के रामपुरा निवासी लोकेन्द्र सिंह को दे दिया। जिस पर आरोपी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जांच किया गया। मामले में चोरी किए गए जेवरात बेच कर प्राप्त की गई रकम 275000 रुपए नकद और चांदी के सिक्के बरामद किए गए। कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवण कुमार, कांस्टेबल अजयसिंह, रामस्वरूप, राजेश मोटसरा, विजेंद्र शामिल रहे।