बीकानेर : पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, धक्का-मुक्की की, मामला दर्ज

बीकानेर। गंगाशहर थाने की गाड़ी को टक्कर मारने एवं पुलिस कर्मचारियों से धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। थाने के एएसआई भवानीदान चारण की ओर से एक नामजद सहित पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि किश्मीदेसर रोही स्थित मंगलम कॉलोनी में किसी जमीन विवाद को लेकर दिलीप बांठिया व मुकेश गहलोत ने परिवाद दिया हुआ था। उस परिवाद की जांच के लिए सोमवार दोपहर में वहां पुलिस टीम के साथ गए हुए थे। तब वायरलैस से सूचना मिली कि किया मोटर्स के सामने ट्रक यूनियन भूमि पर मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने संबंधी बोर्ड लगा हुआ था। उस बोर्ड को अमित चौधरी उखाड़कर ले गया है। तब एएसआई भवानीदान, कांस्टेबल सत्यवीर, सुनील कुमार वहां पहुंचे। इस दौरान मौके पर तीन लड़के बैठे थे। बोर्ड के बारे में पूछा तो उन्होंने मोबाइल पर अमित चौधरी से बात कराई। फोन पर धमकाया, गाली-गलौज किया परिवादी एएसआइ ने बताया कि फोन पर युवक ने धमकाया। गाली-गलौज की। फोन करने वाले को जमीन संबंधी कागजात लेकर थाने आने का कहकर गाड़ी से थाने के लिए रवाना हो गए। रामरतन कोचर सर्किल के पास पहुंचे तभी पीछे से एक गेटवे गाड़ी आई। जान से मारने की नीयत से गाड़ी से पुलिस की जीप को टक्कर मारी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में से उतरे व्यक्ति ने खुद को अमित चौधरी बताते हुए धक्का-मुक्की करने लगा। आरोपी ने कहा कि वह बोर्ड उखाड़कर ले गया है जो बन सके कर लेना। इस पर पुलिस थाने में अमित चौधरी के खिलाफ ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने, धक्का-मुक्की करने, जान से मारने की नीयत से गाड़ी को टक्कर मारने, राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *