बीकानेर। 16 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने आरोपी कैलाश को नागौर के इटावालाखा से गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बता दे कि आरोपी ने वर्ष 2007 में अनूपगढ़ के मदन लाल को ईट भट्टे पर लेबर लाने के एवज में धोखाधड़ी करते हुए एक लाख दस हजार रूपए लेकर धोखाधड़ी की थी।