बीकानेर।
नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस की सख्ती के चलते महाजन थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस ने 9.5 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रविवार को महाजन थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गुरमेल सिंह मजबी (70), गुरजीत कौर मजबी (48), और कुलविंद्र कौर (27) को गिरफ्तार किया। ये सभी पंजाब के निवासी हैं।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन पकड़ा गया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत महाजन थाने की टीम ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन रोका। तलाशी में वाहन से 9.5 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
आगे की जांच जारी
आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि नशा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर को सौंपी गई है।
कार्रवाई में इनका रहा योगदान
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल हरिसिंह, नेतराम, गोविंद सिंह, राजाराम और राजेश ने कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई।
बीकानेर पुलिस लगातार बॉर्डर क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।