बीकानेर धर्मयात्रा: भगवे रंग में सजा बीकाणा

बीकानेर। बीकानेर में आज नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में हिन्दू संगठनों की ओर से धर्मयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। धर्मयात्रा दोपहर तीन बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होगी और शाम सात बजे जूनागढ़ के सामने महाआरती का आयोजन होगा। इस पूरे आयोजन पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहर की तीस ऐसी इमारतों का चयन किया है, जहां से इन पर नजर रखी जा सकेगी। इन इमारतों से वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। जहां कुछ स्थानों पर ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।

धर्मयात्रा का रूट
जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा दोपहर तीन बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होगी। इसके बाद पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों के चौक, हर्षों के चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगी। आयोजकों का मानना है कि ये यात्रा करीब चार घंटे के बाद जूनागढ़ पहुंचेगी। जहां संतों का उद्बोधन होगा उसके बाद महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
पुलिस और प्रशासन मुस्तैद
उधर, पुलिस और प्रशासन ने इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। यात्रा में किसी तरह के हथियार प्रदर्शन पर रोक रहेगी। इसके लिए तीस स्थानों से वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। अगर किसी के पास हथियार मिलता है तो बाद में कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा आरएसी की चार बटालियन भी पूरे शहर में यात्रा स्थल के आसपास व संवेदनशील स्थानों पर टिकी रहेगी। इसी कारण कई जगह से ट्रेफिक भी डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *