बीकानेर. जैसलमेर मार्ग पर एमएस कॉलेज ओवरब्रिज पर रविवार रात गलत साइड से आए बजरी से भरे ट्रक ने एक पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही पिकअप चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गाड़ी को ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद जैसलमेर मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिश की जाम खुलवाने की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इस रास्ते पर आवागमन पूरी तरह सामान्य हो सका। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की भी लंबी कतारें लगी रहीं और लोग परेशान होने के साथ ही प्रशासन को कोसते रहे कि उसकी तरफ से या पुलिस की तरफ से एकतरफा यातायात होने का भी कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया था, जिसके कारण यह गफलत हुई और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। जैसलमेर मार्ग पर मुक्ताप्रसाद चौराहे के पास सड़क निर्माण कार्य के चलते जैसलमेर से बीकानेर की तरफ आने वाले मार्ग को ओवरब्रिज के पास से बंद कर दिया गया। ऐसे में बजरी से भरा ट्रक गलत साइड से बीकानेर की तरफ आने लगा, जबकि ओवरब्रिज के दूसरी तरफ रॉन्ग साइड से वाहनों की आवाजाही शुरू करने का कोई संकेतक नहीं लगाया था। ऐसे में बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जाने वाले वाहनों के सामने अचानक से आए ट्रक की चपेट में एक पिकअप गाड़ी आ गई। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे तक इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहा।