बीकानेर : स्टेट हाइवे पर लगे गंदगी के ढेर, प्रशासन व टोल कम्पनी की अनदेखी से लोगों में रोष, पढ़े खबर

लूणकरनसर. प्रशासन व टोल कम्पनी की अनदेखी के चलते लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे-6 (ए) पर नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर जमा हो गए है। इससे हादसे की आशंका बनी है तथा राहगीरों व दुकानदारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि यहां राजमार्ग-62 से लूणकरनसर-सरदारशहर तक स्टेट हाइवे-6 (ए) करीब 95 किलोमीटर तक पीपीपी मोड के तहत निर्मित सड़क के रखरखाव का काम एक टोल कम्पनी को दे रखा है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते टोल कम्पनी भी स्टेट हाइवे की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। स्टेट हाइवे पर नियमित साफ-सफाई नहीं होने से सड़क के बीच में कचरे के ढेर जमा हो गए है तथा दिनभर वाहनों की आवाजाही से रेत व गंदगी उडऩे से पूरे कस्बे में दो-तीन किलोमीटर तक लोग वायु प्रदूषण के शिकार बने है। इसके अलावा सड़क के किनारे बने जल निकासी नाला भी रेत व कचरे से अटा पड़ा है तथा बरसात के दिनों में ओवरफ्लो होने से गंदगी सड़क पर तैरती रहती है। इसको लेकर टोल कम्पनी के लोग भी साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। साफ-सफाई के अभाव में शाम के वक्त उडऩे वाली धूल से स्टेट हाइवे के आस-पास बसे लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

हादसे की आशंका

टोल कम्पनी की ओर से नियमित साफ-सफाई नहीं करने से सड़क पर बने कचरे के ढेर में रात के वक्त आवारा पशु मुंह मारते रहते है। ऐसी स्थिति में रात के वक्त अचानक पशु सड़क पर आने से दुर्घटना हो जाती है। ऐसी स्थिति में कई बार हादसे भी हो चुके है। इसके अलावा टोल कम्पनी की अनदेखी से कालू रोड़ की सड़क जगह-जगह बजरी के ढेर लगा रखे है। इसके अलावा भवन निर्माण के काम आने वाली सामग्री रखने से लोगों को आवाजाही में परेशानी बनी हुई है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *