बीकानेर। बीकानेर के बिन्नाणी चौक दुजारी गली में एक गरीब परिवार कुसुम बाई की बेटी निकिता को कैंसर की बीमारी होने के कारण बीकानेर छोटीकाशी अपने आप में एक परिवार की भाती रहता है इसी कारण पुरे विश्व भर में छोटीकशी नाम से जाना जाता है निकिता के कैंसर की सुचना सोशल मीडिया पर इस तरह फैली की लोग सहयोग के लिए बीकानेर के हर कोने से आने लगे इसी बीच समाज सेविका अर्चना गहलोत, विक्की सैनी बॉस ने 5100 रु की सहयोग राशि निकिता को भेट की। कृपया आप से अनुरोध है की आप भी निकिता का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे।
बीकानेर : कैंसर पीड़िता निकिता को आर्थिक सहयोग कर रहे लोग
