बीकानेर PBM : रेजिडेंट डॉक्टरों के व्यवहार से परेशान मरीज व परिजन, जनता करें भी तो क्या ?

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम में हर रोज कोई न कोई घटना होने लगी है एक दो रोज पहले टीबी हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा आपमति होने का मामला सामने आया था और अब पीबीएम हॉस्पिटल के आई वार्ड में भर्ती महिला की मौत पर एकबारगी हंगामा हो गया। मृतका के परिजन और रेजीडेंट डॉक्टर आमने-सामने हो गए। मामला तूल पकड़ता उससे पहले ही सीनियर डॉक्टर, अधिकारी पहुंचे और समझाइश से शांत कराया। राजलदेसर की राधा देवी को गंभीर हालत में बीकानेर लाया गया था और चार दिन से भर्ती थी। आरोप लगाया कि गंभीर हालत में डॉक्टर्स ने एबीजी जांच कराने की सलाह दी लेकिन हॉस्पिटल के मेडिसिन आईसीयू में दोनों मशीनें खराब होने से जांच नहीं हो पाई। परिजनों ने बाहर से जांच कराने को कहा तो डॉक्टर ने मना कर दिया। इस दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, गुस्साए परिजनों ने उस महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ लिया जो पंपिंग कर रही थी। ऐसे में दूसरे रेजीडेंट भी मौके पर पहुंच गए। परिजन-डॉक्टर आमने-सामने हुए। हंगामा बढ़ता उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियो ने पहुंच मामले को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *