बीकानेर। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इस पत्र में सभी राज्य सरकारों को उनके जिलों में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर एडवाइडरी जारी की गई है। केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इस पत्र में सभी राज्य सरकारों को उनके जिलों में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर एडवाइडरी जारी की गई है। केंद्र ने सभी राज्यों के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 1993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 73 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 35,043 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1147 तक पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 8889 तक पहुंच गया है। इस एडवाजरी की माने तो बीकानेर से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है और यह हाई रिस्क जोन से बाहर आ गया है। वहीं संभाग के हनुमानगढ़ व चूरू जिला भी ऑरेज जोन में आ गया है। इधर श्रीगंगानगर ग्रीन में है।
रेड जोन
जयपुर,जोधपुर,कोटा,अजमेर,टोक,भरतपुर और बांसवाड़ा शामिल किया गया है।
ये है ऑरेज जोन
बीकानेर,झून्झुनू,झालावाड़,अलवर,सवाईमाधोपुर,राजसंमद,चूरू,उदयपुर,हनुमानगढ़,जैसलमेर,बाडमेर,पाली,भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,दौसा,करौली,डूंगरपुर और सीकर शामिल है।
ग्रीन जोन
बारां,बूंदी,श्रीगंगानगर,प्रतापगढ़,जालोर,सिरोही।