बीकानेर : जानलेवा हमले का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले, पढ़े खबर

नोखा, में जानलेवा हमला करने के मामले में दो महीने से फरार आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेवन्त सिंह ने आपसी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रेवन्तसिंह के खिलाफ पहले से हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को बीकासर के नरसीराम जाट ने फुफरे भाई पर हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमे बीकासर निवासी रेवन्तसिंह और उसके 3 साथियों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर की गई। आरोपी रेवन्त सिंह घटना के बाद से पुलिस गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार था। सोमवार रात को पुलिस टीम द्वारा बीकासर निवासी रेवन्तसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रेवन्त सिंह से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी रेवन्तसिंह के खिलाफ नोखा और नागौर के थानों में हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, जिनमें आरोपी जमानत पर चल रहा हैं। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, कानि पवनसिंह, मूलाराम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *