बीकानेर : दुर्गाष्टमी के अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कोलासर के चामुंडा मंदिर में की पूजा अर्चना, पढ़ें खबर

बीकानेर। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी (दुर्गाष्टमी) के अवसर पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी में कोलासर के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी दीन दयाल ने ऊर्जा मंत्री को विधि विधान से पूजन करवाया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने आरती भी की। ब्रह्म शक्ति चामुंडा धाम के सोपान देव महाराज, कालूराम दम्मानी, सरपंच राधेश्याम शर्मा सहित अनेक लोग इस दौरान मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री ने कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति की आराधना का पर्व है। इस दौरान हमें महिलाओं के सम्मान के साथ बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लेना चहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां भी प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रही है। इन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *