
बीकानेर, भारत और ओमान की सेना ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय हथियारों का परीक्षण किया गया। ओमान की सेना ने इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री का टैंक बीएमपी-2 में काफी रुचि दिखाई। इसके अलावा मोर्टार, पिस्टल, राइफल सहित वे सभी हथियार देखे, जो युद्धाभ्यास में इस्तेमाल किए जाने हैं। ओमान की सेना को हथियारों की बारीकियों से परिचित कराया गया। आतंकी खतरों से निबटने का अभ्यास करने के लिए भारत-ओमान की शाही सेना का युद्धाभ्यास अल-नजाह-4 13 अगस्त तक चलेगा। ओमान की पेराशूट रेजीमेंट के 60 जवान और भारत की 18 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन इस अभ्यास में भाग ले रही है।