बीकानेर। जिस विक्षाेभ का माैसम विभाग ने अनुमान लगाया था वह बीकानेर आ गया, बादल बनकर छा गया। कुछ बूंदें ताे गिरी लेकिन आसमान ढंक जाने और हवा बंद हाेने से सर्दी अचानक कम हाे गई। अब अगले दाे दिनाें में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। तेज हवाएं चली ताे ठंड बढ़ेगी।

माैसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की शाम से छाए बादल मंगलवार को गहरा गए। बुधवार को इतने गहराएंगे कि बादलों की गर्जना के साथ बारिश और ओले भी गिरने की आशंका है। पांच और छह जनवरी को विक्षोभ का सर्वाधिक असर देखने को मिलेगा। बीकानेर संभाग में कहीं हलकी से सामान्य बारिश के साथ ओले गिरने और बिजली चमकेगी।

छह को भी दिन भर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं लेकिन सात को बादल छंट जाएंगे। हालांकि सात जनवरी को फिर से दूसरा विक्षोभ भी आएगा पर उसका असर बीकानेर में कम होगा। इस बीच मंगलवार काे 12 बजे के आसपास हलके छींटे गिराकर विक्षाेभ ने अपनी हाजिरी लगा दी। अब दो-तीन अपना असर दिखाएगा।

इस वजह से दिन में सर्दी रात जैसी महसूस हाेगी। रात का तापमान भी बढ़कर 16 डिग्री के पार जाने के आसार हैं क्याेंकि हलके बादलाें से मंगलवार काे ही अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। दिन का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार काे बादल और गहराएंगे ताे रात का तापमान ताे बढ़ेगा पर दिन का कम हाेगा।

पिछले सप्ताह भी जब बादल घिरे थे ताे दिन रात के पारे में सिर्फ चार डिग्री का अंतर रहा था। कमोबेस ऐसे ही हालात फिर बनेंगे। अभी तक रुझान के मुताबिक सात के बाद आसमान साफ ताे हाेंगे फिर भी निम्न परत के बादल छाए रहेंगे। उसके बाद तापमान वापस कम हाेंगे। सात जनवरी के बाद वापस तापमान सात डिग्री के नीचे जाने के आसार हैं।