बीकानेर : अब शिक्षक सम्मेलनों की भी तिथियां बदली, 27 व 28 सितंबर को होंगे, पढ़े खबर

बीकानेर. राजीव गांधी जिला ग्रामीण ओलंपिक की तिथियां बदलने के बाद अब जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों की तिथियां भी बदल गई है। 23 व 24 सितंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन अब निर्धारित तिथि से दो दिन बाद 27 व 28 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। शिविरा पंचाग में जिला शैक्षिक सम्मेलन 23,24 सितंबर को निर्धारित थे। इन सम्मेलनों को दी दिन आज खिसकाने के पीछे विधानसभा सत्र में जन प्रतिनिधियों के व्यस्त होने से सम्मेलनों में नहीं पहुंच पाना बताया जाता है। वर्तमान में विधायक विधानसभा सत्र के चलते इनमे शामिल नहीं हो सकते क्योंकि 23 सितंबर को शुक्रवार है तथा विधायकों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश है। विधानसभा का ये सत्र इसी दिन समाप्त होने की संभावना बताई जाती है। उसके बाद विधायक अपने अपने क्षेत्रों में रहेंगे तथा 27 सितंबर को शिक्षक सम्मेलनों का उद्घाटन कर सकेंगे तथा सरकार की उपलब्धियां बता सकेंगे शिक्षकों की समस्याएं सुन सकेंगे। इसके अलावा अन्य कारणों में आगे इनके लिए समय नहीं होना भी बताया जाता है। क्योंकि 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिला ग्रामीण खेलकूद होने है, उसके बाद 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी है। 16 अक्टूबर से खेलकूद प्रतियोगिताएं, शिक्षक खेलकूद, दीपावली , द्वितीय परख, प्री डीएलएड आदि होने से इन सम्मेलनों के लिए तारीखें उपलब्ध नहीं हो रही थी इसलिए इन्हे अब 27 व 28 सितंबर को आयोजित करने के आदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए है। शिक्षक संगठनों ने कर ली थी तैयारियांशिक्षक संगठनों ने 23 ,24 सितंबर के हिसाब से सारी तैयारियां कर ली थी। कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि हालांकि सम्मेलन दो दिन आगे खिसकाए गए है लेकिन इससे कई संगठनों को अपने पूर्व निर्धारित स्थान बदलने पड़ सकते है क्योंकि नवरात्र उत्सव के कारण कई भवन पहले से ही इन तिथियों में बुक है इसलिए उन्हें स्थान बदलना पड़ सकता है। सरकार द्वारा एकवक्त पर तिथियां बदलने से कुछ परेशानी तो होगी ही फिर भी शिक्षक संगठन अपनी तैयारियों में जुट गए है।
प्रदेश के 15 स्कूलों में कृषि संकाय खोलने की स्वीकृत

बीकानेर. प्रदेश के 15 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बजट घोषणा के अनुसार कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बुधवार को आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि कृषि संकाय के अंतर्गत अध्ययन के लिए ऐच्छिक विषय कृषि विज्ञान, कृषि रसायन विज्ञान तथा कृषि जीव विज्ञान विषय संचालित किए जाएंगे। इन विद्यालयों में एक व्याख्याता पद के आवंटन की स्वीकृति बाद में ली जाएगी। अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सीकर तथा सिरोही जिले के स्कूल में कृषि संकाय स्वीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *