बीकानेर : अब सीनियर सेकेंडरी हुए महात्मा गांधी स्कूल, चौबीस स्कूल्स में साइंस और आर्ट्स सब्जेक्ट्स ले सकेंगे स्टूडेंट्स

बीकानेर, राज्य के महात्मा गांधी स्कूल्स में प्राइमरी व अपर प्राइमरी के बाद सीनियर सैकंडरी की पढ़ाई शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने चौबीस जिलों के अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में साइंस और आर्ट्स सब्जेक्ट शुरू करने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद यहां क्लास 11 में एडमिशन शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी करके इन स्कूल्स में साइंस व आर्ट्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पहले 11 क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। इन स्कूल्स में साइंस शुरू करने की स्वीकृति पहले दी जा चुकी है लेकिन अब आर्ट्स के सब्जेक्ट भी मिल सकेंगे। हर स्कूल में आर्ट्स के तीन सब्जेक्ट होंगे। अगर स्टूडेंट्स के इच्छित सब्जेक्ट नहीं मिलेंगे तो अन्य स्कूल में एडमिशन दिलवाया जाएगा। वहीं विज्ञान में चार सब्जेक्ट मिल सकेंगे। इनमें बायोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स और मेथ्स ले सकेंगे।

इन स्कूलों में दोनों सब्जेक्ट

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) वैशाली नगर अजमेर, खांदु कॉलोनी बांसवाड़ा, स्टेशन रोड बारां, स्टेशन रोड बाडमेर, लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर, बालचंद पाडा वार्ड संख्या एक बूंदी, नंबर पंद्रह चूरू, रेलवे स्टेशन दौसा, सिटी कोतवाली धौलपुर, टाउन डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन, मान सरोवर जयपुर, शिवाजी नगर जालौर, कलक्टरी झालावाड़, चैनपुरा जोधपुर, मल्टीपर्पज गुमानपुरा कोटा, राजनगर राजसमंद, साहू नगर सवाई माधोपुर, पुराना भवन सिरोही, गुलजार बाग टोंक व धानमंडी उदयपुर में साइंस व आर्ट्स दोनों सब्जेक्ट में एडमिशन मिल सकेगा।

विकल्प देने पर एडमिशन पक्का

उधर, सरकार ने एक अन्य आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूल्स को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया है। उन स्कूल्स के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी माध्यम का विकल्प देने पर प्रवेश देना होगा। इसके लिए सीट्स की बाध्यता नहीं होगी। उन सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन देना तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *