कांग्रेस प्रत्याशी को उठा ले जाने का आरोप, पढ़े खबर

देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में ब्लॉक नौ से विजेता रही कांग्रेस प्रत्याशी गायब है। उसके पति का भी कुछ पता नहीं लग रहा है। दोनों को उनके पुत्र व परिजन ढूंढ़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मनोहरी देवी व उसके पति हेतराम को उठाकर ले जाने को लेकर स्थानीय थाने में परिवाद सौंपा गया है। प्रत्याशी के पुत्र लालचन्द व बुधराम ने परिवाद में बताया कि एक दिसम्बर को दोपहर लगभग तीन बजे सफेद रंग की गाड़ी लेकर हाकम अली निवासी पोहड़का उनके घर आया। माता मनोहरी देवी व पिता हेतराम को पार्टी में हस्ताक्षर करवाने के बहाने ले गया। उसके बाद आज तक हाकम अली ने मनोहरी देवी व हेतराम को वापिस घर पर नहीं छोड़ा। उनका फोन भी बंद आ रहा है। हाकम अली को जब इस बारे में पूछा बताया कि मतगणना के समय आ जाएंगे। वे पार्टी की बाड़ाबंदी में हैं। मगर मतगणना के समय भी मनोहरी देवी नहीं आई। उनके स्थान पर मतगणना एजेंट के रूप में हाकम अली आया। जब उससे माता-पिता के बारे में पूछा तो कुछ नहीं बताया। आरोपी के कब्जे से माता-पिता को मुक्त कराया जाए। पुलिस परिवाद में लगाए आरोपों की पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *